Tere Bina Zindagi Se
Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
5:55तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है तेरा साथ है तो कुछ भी नहीं है तो कोई गम नहीं है हर एक बेबसी बन गयी चांदनी है तेरा साथ है तो टूटी है कश्ती तेज है धारा टूटी है कश्ती तेज है धारा कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा बही जा रही ये समय की नदी है इसे पार करने की आशा जगी है तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है तेरा साथ है तो हर इक मुश्किल सरल लग रही है हर इक मुश्किल सरल लग रही है मुझे झोपडी भी महल लग रही है इन आँखों में माना नमी ही नमी है मगर इस नमी पर ही दुनिया थमी है तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है तेरा साथ है तो मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो उदासी का बादल हटा के तो देखो कभी है ये आँसू, कभी ये हँसी है मेरे हमसफ़र बस यही जिन्दगी है तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो