Tujhe Kitna Pyar Karen

Tujhe Kitna Pyar Karen

Lata Mangeshkar

Альбом: Kudrat Ka Kanoon
Длительность: 5:27
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
आज कहे तू जितना, हम तुझे उतना प्यार करें

तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
आज कहे तू जितना, हम तुझे उतना प्यार करें
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?

जब हम अपनी आँखें खोलें, तेरा चेहरा सामने आए
जब हम अपनी आँखें खोलें, तेरा चेहरा सामने आए
जब हम पलकें बंद करें ख़्वाबों में तू मुस्काए
दुनिया की हर एक शै में तेरा दिलदार करें

तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?

हर मौसम हमको तेरी यादों का मौसम लगता है
हर मौसम हमको तेरी यादों का मौसम लगता है
तुझको जितना प्यार करें, उतना ही कम लगता है
ये प्यार ना होगा कम, आजा इकरार करें

तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?

फूलों और बहारों से हम डोली तेरी सजाएंगे
फूलों और बहारों से हम डोली तेरी सजाएंगे
याद तेरी जब आएगी दिल को कैसे समझाएंगे?
ममता से, दुआओं से, आ दामन तेरा भरें

तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
आज कहे तू जितना, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?
तुझे इतना प्यार करें, तुझे कितना प्यार करें?