Dil Bekraar Tha Dil Bekraar Hai

Dil Bekraar Tha Dil Bekraar Hai

Shabbir Kumar | Anuradha Paudwal

Альбом: Teri Meharbaniyan
Длительность: 6:36
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
पास हैं तू फिर भी
क्यों तेरा इंतज़ार हैं

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
पास हैं तू फिर भी
क्यों तेरा इंतज़ार हैं

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं

हो बात ये समझ
अपने आती नहीं हैं
हो दिलो की तरफ क्यों कए जाती हैं
तुम जब यही हो हम जब यही हैं
तुम जब यही हो हम जब यही हैं
तुम जब यही हो हम जब यही हैं
खोज खोज में किसकी
खोयी खोयी ये बहार हैं

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं

आँचल पे चलोगे
मन मुश्किल हैं मंज़िल
मजदार में भी मिलता हैं सावन
तूफान तो उठेंगे
पीछे हम न हटेंगे
तूफान तो उठेंगे
पीछे हम न हटेंगे
ओह थोड़ा सा ग़म हैं
साथी ख़ुशी से ख़ुमार हैं

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं

सबकी जुबाँ पे होगी अपनी दासता
प्यार के दीवाने कब मरते हैं यहाँ
सबकी जुबाँ पे होगी अपनी दासता
प्यार के दीवाने कब मरते हैं यहाँ

अपने ही तरने जायेंगे यहाँ
याद करेंगे हमको सारा जहाँ
प्यार पे हमको पूरा एतबार हैं

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
पास हैं तू फिर भी क्यों
तेरा इंतज़ार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार हैं.