Tumse Mila Tha Pyar (From "Khatta Meetha")

Tumse Mila Tha Pyar (From "Khatta Meetha")

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:56
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
ज़रीन प्यार का मिल जाना ही
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे

सुनो ज़रीन
ज़िन्दगी सिर्फ अमृत ही नहीं जेहेर भी है
और फिर जरा सोचो तो
सोचा था मैं है ज़िंदगी और ज़िंदगी की मैं
सोचा था मैं है ज़िंदगी और ज़िंदगी की मैं
प्याला हटा के
प्याला हटा के तेरी हथेली से पियेंगे
वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे

ये सब तो ठीक है मैं एक बात पूछता हु
पूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठकर
पूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठकर
हम मर गये
हम मर गये अगर तो आप कैसे जियेंगे
वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थे
जीने को तेरी प्यार की दौलत मिली तो थी
जब तुम नहीं थे उन दिनों हम भी ग़रीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे