Yun Lagne Lagi

Yun Lagne Lagi

Lata Mangeshkar

Альбом: Santosh
Длительность: 6:04
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी
के जैसे कहीं छोड़ आए जवानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी
के जैसे कहीं छोड़ आए जवानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

कहाँ से कहाँ आ गए चलते-चलते
कहाँ से कहाँ आ गए चलते-चलते
के दिल बन गया, हा दिल बन गया
दर्द की राजधानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

बड़ी चीज़ है प्यार में डूब जाना
बड़ी चीज़ है प्यार में डूब जाना
बड़ी बात है, बड़ी बात है रूप की मेहरबानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

ला ला ला ला ला ला ला ला
चलो प्यार की आग में जल के देखें
चलो प्यार की आग में जल के देखें
बहुत हो चुकी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी पानी-पानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

कभी क्या किसी ने सुनी ध्यान देकर
कभी क्या किसी ने सुनी ध्यान देकर
तुम्हारी जुबानी हमारी, हमारी कहानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

हो हो हो हो हो हो हो हो
बड़े प्यार से सुन रहा है ज़माना
बड़े प्यार से सुन रहा है ज़माना
हमारी जुबानी तुम्हारी, तुम्हारी कहानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी

हो ला ला ला ला ला ला

कभी एक सन्तोष होता था शायद
कभी एक सन्तोष होता था शायद
ग़ज़ल बन गई है, ग़ज़ल बन गई
हाय उसी की कहानी
यू लगने लगी आजकल ज़िन्दगानी