Goodbye

Goodbye

Lekhak

Длительность: 4:01
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ
पर बिन पीए मैं कैसे यह कहूँ कि कितना तुमसे प्यार है
मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ
पर बिन पीए मैं कैसे यह कहूँ कि जाना पड़ेगा शायद मुझे तुमसे दूर
जब पहली बारी हम मिल रहे थे
फूल बगीचों के ये कैसे खिल गए थे
वो आँखें चुराना वो तेरा शर्माना याद है मुझे
तू ज़िंदगी बनी थी ज़िंदगी में जो ज़िंदगी मिली
तो ज़िंदगी को दी है तुझे ही तो चाहा तुझे ही तो माँगा था मैंने
अब जा रहा हूँ मैं जो तुमसे दूर
तुम अच्छे हो मैं बुरा हूँ इतना क्यों
चाहूँ कभी थोड़ा मुझे तुम कभी
अब जाते जाते वादा करते जाना कि भूल
जाओगे ना गाओगे ये गाना ना आँसू बहाना
सदा मुस्कुराना है तुम्हें
अगर तू रोएगी तो कैसे जाऊँगा मैं तुझसे दूर
बाहों में कैसे बसाऊँगा मैं तुझको यूँ के आख़री ये पल
तुझको चुप कर आने में फ़िज़ूल होंगे
ज़रा सुनो ये बात तुम के याद आएँगे
तुम और मैं से मैं और तुम जुदा हो जाएँगे
तो आपको बता दूं जो आपका नशा हूँ
बाहों में तुम्हारी बस एक आख़री दफ़ा हूँ
तो जी भर के पीले इस रात को जीले
मैं रोक पाता तो न होती सुबह फिर कभी ये
जो होना वो होगा
जो पाया है वो खोगा
जिसको भी हसाया कल देखूँगा के वो रोया
या नहीं
या नहीं
या नहीं
या नहीं
मैं काफ़ी ज़्यादा दूर जा रहा हूँ
तुम खो जाओगे इतना ढूँढ भी न पाऊँ
तो पीछे न आना किसी भी बहाने से मेरे
तो आज बता दूं ओह यार मैं तुमको के आज भी करता हूँ प्यार मैं तुमसे
तो आओ गले तो मिलो और जाने भी दो
मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ
पर बिन पीए में कैसे यह कहूँ
कि कितना तुमसे प्यार है
कि कितना तुमसे प्यार है Goodbye