Bali Battle

Bali Battle

Little Bhatia & Aditya Pushkarna

Длительность: 2:22
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

Yo ,what is it?

आवाज़ आई है शत्रु की एक दफा और है
विनाश काली आंतरिक ऊर्जा का जोर
लूं संभाल मैं
इन पन्नों के पुश्तैनी बोझ को
पछाड़ दूं मैं 10 को 25 दफा रोज
रखा इंच सवा 9

जरा दिल दबा लो
बिन गला चीख मारे क्रिंज लगा लोल
सिम सिम खुले सिस्टम है बिन सखा चोर
पेंसिल देता स्क्रिप्ट बदल मिमी बना लो

टिप देता टीम बदल गिन जरा डोप
इन भिन्न सवा रैपर्स में किंग खड़ा कौन
मिसफिट हुआ लीग में विभिन्न भाषा ब्रो
दिल अब इन चले शेक करे इस माथे को

पैक अप
कैच अप करे पुल में रैपेट
ऐठन तेरी चोर देंगे फाइट से कुल हवा
सब उड़ जाएगा फुर्र बनल रैपर

चुलबुल हमर मूंछ पे फैशन
टू गुड तू है रूम में रह कर
घूम घूम लगे पूंछ में क्रैकर
सुन मूर्खों के जूतों में रैपर
तू शो का वैक सर

काला मेरी अविश्वसनीय
बार 16 खींचा बिना वर्ड एक मिस किए
फारसी बकू ना चाहे बार्सों में फिट भी है
बार्सिलोना पांव नाचने से घिस रही है

सांस खींच जरा गांव देखो पिच नहीं है
बाऊजी का बात मानो लॉजिक ठीक नहीं है
विचारधारा लांघती डिक्शनरी है
दीवार जाना तापके स्थिरता चाहिए

दूर है
मेरा जाना दूर है
अंगद रहा अटल प्रभावशाली
ना हट-टा भूल से

दूर है
दूर है
आवश्यकता है बाली बाहों की हम को
पकड़ मजबूत है

बिग बाली मूव भिक्षा नहीं भूख
वीरता सहित ज्ञानी रूप
मिट-टा नहीं हूं
दिखता नहीं स्थिति काफी दूर
चीड़ता चलूं
समीप बांधे मृग माफिक चुप चीखना ना कुछ

भावे यार आप की आवाज़ में स्थिरता बहुत हैं
स्थिरता आवाज़ में कृपा करे राम
बस हैं गिने चुने जन जो की लिखते नया

जिमी मिली खींचें फिल्म दिखता झक्कास
अभी बिग्गी शिट ही करे लिली बिग स्टेपरवा

बिलिव ही नहीं होता बिना घिसते ये गाल
बट द शिट इस गेटिंग लिटी नाम चीख दे ASAP
एपर्चर
लाइट इन
परफेक्शन पे बायस्ड है राइटिंग
परसेप्शन विलायती
बट आई फील की मैं कसम
राइम’ऑन में हम नहीं किफायती
जरा सी भी जगह ना दी हमने
वो हांफ गए थे हवाबाजी कर
मायावी है अदाकारी
हमरे ये जहान जाने वाला भांटी दम रे

पंगा हम से शिट ब्रो
पटना कोर एक और सीक्वल
दंगा छोड़ हम से पंजा में जीत लो
जब कंधा आवाज़ देगा गंदा स्प्लिट टोन

लाठी चला दी देहाती कपरी पे
दागी जनावल बाकी बा बाकी बनवाके बाती
नहाके उतरी आबादी में साफी मांग
खाली बाराती में नाचे दुल्हा मारे ताली
गधा चले हाथी चाल
राज़ी ना माता पिता
सुने ताना सामाजिक शाबाशी के काबिल ना

दूर है
मेरा जाना दूर है
अंगद रहा अटल प्रभावशाली
ना हट-टा भूल से

दूर है
मेरा जाना दूर है
आवश्यकता है बाली बाहों की हम को
पकड़ मजबूत है