Mahakaal

Mahakaal

Lucke

Альбом: Mahakaal
Длительность: 3:43
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय।
गंगाधराय शिव गंगाधराय
हर हर भोले नमः शिवाय
गंगाधराय शिव
महाकाल तू है विनाशी
कण कण हो तेरा अविनाशी
तीन लोक का करता
तू कैलाश पर्वत का निवासी ।
सर से तेरे बहती गंगा
भार संभाला चंद्रमा का
गले में डाले नाग को
ध्यान रखते इस धरा का ।
पावन धरा पर सोमनाथ
पूजे तुझे लोग अनेक
श्रृष्टि में तेरे काम नेक
भोलेनाथ तेरे नाम अनेक ।
महाकाल हे भोलेनाथ
केदारनाथ त्रिलोकनाथ
अनेकलोचन अभिराम
हे उमापति हे उमाकांत ।
कालभैरव काशीनाथ
केदारनाथ कैलाशनाथ
गंगाधर हे गिरजापति
महादेव हे भूतनाथ ।
नीलकंठ जगदीश जटाधार
महा रुद्र हे महाकांत
त्रिधामा हे त्रिपुरारी
योगेश्वर हे विश्वनाथ।
इंदुशेखर ईशान ईश्वर
इकनयन एकलिंग एकाक्ष
जग में तेरे काम बोले
ये सारे तेरे नाम भोले ।
सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय।
सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय।
हे महाकाल त्रिलोकनाथ
गौर से सुनो मेरी बात
धरती से पुकारू तुझे
भोलेनाथ सुनो आवाज।
है तीन लोक पे तेरा राज
तेरे नाम से बनता मेरा काज
थक गया संघर्ष से अब मैं
प्रभु कर दो बेड़ा पार।
संसार की पीड़ा है गहरी
किसी अपने का भी साथ नहीं
किसी से अब क्या बात करू
कोई करता मुझसे बात नही।
ये दुनिया है मतलब की
यहां पर कोई नहीं है अपना
महाकाल तुम साथ हो
मुझे अपने पास ही रखना।
दुनिया से परे होके मैं
तेरी शरण में आया हूं
पास बैठालो भोलेनाथ
तेरी भक्ति में समाया हूं।
तू ही है सब करता धरता
तेरी ही सब माया है
श्रृष्टि तेरे पैर तले
ये जग तुझमें समाया है।
दुनिया है संकट में भोले
सबका तू कल्याण कर
मरते वक्त भोले तेरा
नाम हो जुबान पर।
मरते वक्त भोले तेरा
नाम हो जुबान पर।
महादेव.......
महादेव...........
तेरी शरण में मुझको रखना
आस लगाए मेरे नैना
मैं हूं शिव का, शिव है मेरे
है भोला भंडारी मेरा
महादेव......
महा.......