Sayyāh (Feat. Mikey Mccleary)
Lucky Ali
4:14तेरी याद जब आती है मेरी आँख भर जाती है हम तो बिछड़े यूँ मिल मिल के ख्वाब टूटे हैं इस दिल के यही गम मुझे सताएगा फिर तू लौट के ना आएगा फिर भी तेरे आने का इंतेज़ार करता हूँ प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे यार करता हूँ मैने वादा तो निभाया था सोचा कभी ना सताया था फिर भी जाने अंजाने में कहीं तेरा दिल तो ना दुखाया था कैसा दस्तूर है जाना सब कुछ जान के है सब सहना यार तुझपे मैं ये जान निसार करता हूँ प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे यार करता हूँ सुनले सदा सुनले सदा सुनले सदा सुनले सुनले सुनले सदा सुनले तेरी सहमी सहमी बातों में खोया चन्द मुलाक़ातों में आए नज़र वो सारे मकाम तेरा पता याद रहना नाम ये दिल तुझे ना भुलाएगा क्या तू फिर से लौट आएगा मैं तो खुद को बकरार बार बार करता हूँ प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे यार करता हूँ प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे