I’M Done. (I-Popstar: Vol. 1)
Maan Panu
2:40शर्मिंदा साया मेरा थरथराता ही रहा एक रूठा पहलू मेरा मुस्कुराता ही रहा क्या नादानी, क्या समझ क्या हैरानी, क्या तड़प अब कोई आए, मुझको बताए क्या सही, क्या ग़लत अब कोई आए, मुझको ले जाए क्या ज़मीं, क्या फ़लक घबराता मन रातों में बस जागता ही रहा डर जाता हालातों से बस भागता ही रहा क्या दिल मेरा, क्या धड़क क्या अँधेरा, क्या चमक अब कोई आए, मुझको बताए क्या सही, क्या ग़लत अब कोई आए, मुझको ले जाए क्या ज़मीं, क्या फ़लक पंछी हैं भेजे बुलाने, तुम आओ ना करके बहाना तकिये पे थोड़ी जगह छोड़ के सोता हूँ, जानाँ मैं भी तो हूँ ना जहाँ में और है ना ये अपना फ़साना किसके हवाले सफ़र है? और किसको है सब मिल जाना? हाँ-हाँ-हाँ अब कोई आए, गले से लगाए और देख ले मुझे एक झलक अब कोई आए, मुझको अपनाए या ठुकराए, सिखाए दो सबक