I’M Done. (I-Popstar: Vol. 1)

I’M Done. (I-Popstar: Vol. 1)

Maan Panu

Длительность: 2:40
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

दिल में अब कोई ख़याल भी नहीं है
तेरे जाअनए का मलाल भी नहीं है
मुंतज़ीर मैं था जो तेरे आने का
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
मान में मेरे अब सवाल ही नहीं हैं
हुआ यह कोई कमाल भी नहीं है
जीत गया तुझे भूल के मैं ऐसे जैसे
ज़िंदेगी में कोई हार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
तेरे जाअनए का मलाल भी नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है

तेरी तरफ नज़र मूडी
तो देखा है कोई बगल में तेर
तेरी नज़र, से जो मिली मेरी नज़र
तो देखा है नूवर चेहरे पे तेरे
तुझे बुलाने को आवाज़ ही नहीं है
तुझे बताने को अल्फ़ाज़ ही नहीं है
भुज रही है यह शम्मा मेरे हाथों में
इससे जलाने को अब आग भी नहीं है
ज़िंदेगी यह अब बेज़ार भी नहीं है
मेरी आँखों में तो प्यार ही नहीं है
दिल यह खुस है हवाओं से दुआओं से
अभी आईइ कोई बहार भी नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
तेरे जाअनए का मलाल भी नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
दिल में अब कोई ख़याल भी नहीं है
तेरे जाअनए का मलाल भी नहीं है
मुंतज़ीर मैं था जो तेरे आने का
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
मुंतज़ीर मैं था जो तेरे आने का
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है
तेरे जाअनए का मलाल भी नहीं है
अब तो तेरा इंतेज़ार ही नहीं है