Tu Is Tarah Se

Tu Is Tarah Se

Manhar Udhas

Альбом: Aap To Aise Na The
Длительность: 7:34
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है
जहाँ भी जाऊ  ये लगता है, तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है

ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
ये आसमान ये बादल ये रास्ते ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दीनो से शिकायत नही ज़माने से
ये ज़िंदगी है सफ़र तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊ  ये लगता है, तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है

हर एक फूल किसी याद सा महकता है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुई फिजाये है
ये सब्ज़ पेड़ है या प्यार की दुआए है
तू पास हो की नही फिर भी तू मुक़ाबिल है
जहाँ भी जौन ये लगता है, तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है

हर एक शे है मुहब्बत के नूर से रोशन
हर एक शे है मुहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो ज़िंदगी अधूरी है
रह-ए-वफ़ा मे कोई हमसफ़र ज़रूरी है
ये रास्ता कही तन्हा कटे तो मुश्किल है
जहाँ भी जौन ये लगता है, तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है