Bhala Kisi Ka Kar Na Sako Toh

Bhala Kisi Ka Kar Na Sako Toh

Manoj Mishra

Длительность: 6:18
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

भला किसी का कर ना सको तो
बुरा किसी का मत करना
पुष्प नहीं बन सकते तो
तुम कांटे बनकर मत रहना

भला किसी का कर ना सको तो
बुरा किसी का मत करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बनकर मत रहना

बन ना सको भगवान अगर तुम
कम से कम इंसान बनो
नहीं कभी शैतान बनो
नहीं कभी हैवान बनो

बन ना सको भगवान अगर तुम
कम से कम इंसान बनो
नहीं कभी शैतान बनो
नहीं कभी हैवान बनो
सदाचार अपना ना सको तो
पापों में पग मत धरना
पुष्प नहीं बन सकते तो
तुम कांटे बनकर मत रहना

सत्य वचन ना बोल सको तो
झूठ कभी भी मत बोलो
मौन रहो तो ही अच्छा
कम से कम विष तो मत घोलो
सत्य वचन ना बोल सको तो
झूठ कभी भी मत बोलो
मौन रहो तो ही अच्छा
कम से कम विष तो मत घोलो
बोलो यदि पहले तुम तोलो
फिर मुंह को खोला करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बन कर मत रहना

घर ना किसी का बसा सको तो
झोपड़ियां ना जला देना
मरहम पट्टी कर ना सको तो
घाव नमक ना लगा देना

घर ना किसी का बसा सको तो
झोपड़ियां ना जला देना
मरहम पट्टी कर ना सको तो
घाव नमक ना लगा देना
दीपक बन कर जल ना सको तो
अंधियारा भी मत करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बन कर मत रहना

अमृत पिला ना सके किसी को
ज़हर पिलाते भी डरना
धीरज बंधा नहीं सको तो
घाव किसी के मत करना

अमृत पिला ना सके किसी को
ज़हर पिलाते भी डरना
धीरज बंधा नहीं सको तो
घाव किसी के मत करना
राम नाम की माला ले कर
सुबह श्याम भजन करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बन कर मत रहना

सचाई की राह में बेशक
कष्ट अनेको मिलते है
पर काटों के बिच में देखो
फूल हमेशा खिलते है

सचाई की राह में बेशक
कष्ट अनेको मिलते है
पर काटों के बिच में देखो
फूल हमेशा खिलते है
सूरज की भाटी तुम जल कर
सारा जग रोशन करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बन कर मत रहना

भला किसी का कर ना सको तो
बुरा किसी का मत करना
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम
कांटे बनकर मत रहना