Dwarika Ke Prabhu

Dwarika Ke Prabhu

Manoj Mishra

Альбом: Mohan Banshiwala
Длительность: 4:46
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर
जैसे सब पर किया, मुझ पे उपकार कर
तेरे दर आ गया जहाँ से हार कर
तेरे दर आ गया जहाँ से हार कर

जैसे सब पर किया मुझ पे उपकार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर

जैसे किए दुख दूर सुदामा के तुमने
वो ही उम्मीदें लेकर मैं भी आया हूँ
सूखे चावल उसने तुम्हें थे भेंट किए
टूटे दिल के टुकड़े मैं लाया हूँ

दया के हे सागर, मेरा उद्धार कर
दया के हे सागर, मेरा उद्धार कर
जैसे सब पर किया मुझ पे उपकार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर

बन के तुम्हारे महलों में पकवान बड़े
मुझसे मुफलिस रोटी को हैं तरस रहे
हे दुनिया के मालिक, कुछ तो रहम करो
इन आँखों से कितने सावन बरस रहे

कोई तो मेरा भी सपना साकार कर
कोई तो मेरा भी सपना साकार कर
जैसे सब पर किया मुझ पे उपकार कर
तेरे दर आ गया जहाँ से हार कर
तेरे दर आ गया जहाँ से हार कर

जैसे सब पर किया मुझ पे उपकार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर
द्वारका के प्रभु बेड़ा मेरा पार कर