Rabba

Rabba

Mika Singh, Tarannum Mallik, Ram Sampath, And Mrighdeep Singh Lamba

Альбом: Fukrey
Длительность: 4:23
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

कोई तारा चमके रूह में
और मुझको राह दिखाये
कोई करम हो सूने साज़ों पे
और और और और और

रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल
रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल
मेरे सारे सपने हाँ जी
बंद हैं जिस बक्से में हाँ जी
रब्बा कर दे उस बक्से में
कोई होल होल होल
रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल

जगमग जगमग इन गलियों में

हमको थोड़ी जगह दिला दे

जगमग जगमग इन गलियों में
हमको थोड़ी जगह दिला दे
वहां हमारा दिल न माने
उठा वहां से यहाँ बिठा दे

प्यार उमीदें सपने हाँ जी
डाले तूने मन में हाँ जी
सारे अरमान को जगा के
न कर झोल झोल झोल
रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल

होय

होय

होय होय होय होय

ख्वाब घोलते हैं आँखों में

रोज़ बोलते हैं बातों में

ख्वाब घोलते हैं आँखों में
रोज़ बोलते हैं बातों में
आँखों में हैं बातों में हैं
मगर नहीं यादें हाथों में

सबर की सीमा टूटी हाँ जी
देदे कोई बूटी हाँ जी
तेरे आगे पीट रहे हैं कब से
ढोल ढोल ढोल
रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल
रब्बा और सहा न जाए
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल

कोई तारा चमके रूह में
और मुझको राह दिखाये
कोई करम हो सूने साज़ पे
और धुन पूरी हो जाए
एक लय चले कुछ सुर बहें
ये सिलसिला चलता रहे
कभी बोल के कभी बिन कहे
एक बात सी चलती रहे
कोई तारा चमके रूह में