Pia
Mitraz
3:03दिल डरता है तू कहीं ना रूठ जाए ना मैनु छड्ड जाए हम तो तेरे ही सहारे मुस्कुरायें ना मैनु छड्ड जाए मेरी रतियाँ कटे ना अँखियाँ लगे ना होया मेरा दिल बेचारा मुझे इतना बता दे अपना पता दे चाहूं ना जहाँ मैं सारा नदियों सा कही तो दूर तेरा रास्ता ही मैं ढूंढू तो आओ ना उन्ही डूबी सी यादों में ले जाओ ना किसी शायर के लफ़्ज़ों जैसे मुझे हर बात कहते हैं जो हस्ते वो तो दिल में फूल मेरे हर बार खिलते हैं मेरी रतियाँ कटे ना अँखियाँ लगे ना होया मेरा दिल बेचारा मुझे इतना बता दे अपना पता दे चाहूं ना जहाँ मैं सारा नदियों सा कही तो दूर तेरा रास्ता ही मैं ढूंढू तो आओ ना उन्ही डूबी सी यादों में ले जाओ ना