Bhari Duniya Mein

Bhari Duniya Mein

Mohammed Rafi

Длительность: 5:11
Год: 1966
Скачать MP3

Текст песни

भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
मोहब्बत हो गई जिन को
वह दीवाने कहा जाए
भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
भरी दुनिया

लगे हैं शम्मा पर
पहरे ज़माने की निगाहों के
लगे हैं शम्मा पर
पहरे ज़माने की निगाहों के
ज़माने की निगाहों के
जिन्हें जलने की हसरत है
जिन्हें जलने की हसरत है
वो परवाने कहा जाए
मोहब्बत हो गई जिन को
वो दीवाने कहा जाए
भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
भरी दुनिया

सुनाना भी जिन्हें मुश्किल
छुपाना भी जिन्हें मुश्किल
सुनाना भी जिन्हें मुश्किल
छुपाना भी जिन्हें मुश्किल
छुपाना भी जिन्हें मुश्किल
ज़रा तू ही बता ऐ दिल
ज़रा तू ही बता ऐ दिल वह
अफ़साने कहा जाए
मोहब्बत हो गई जिन को वह
दीवाने कहा जाए
भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
भरी दुनिया

नज़र में उलझाने दिल में
है आलम बेक़रारी का
नज़र में उलझाने दिल में
है आलम बेक़रारी का
है आलम बेक़रारी का
समझ में कुछ नहीं आता
समझ में कुछ नहीं आता
वो तूफान कहा जाएँ
मोहब्बत हो गई जिन को वह
दीवाने कहा जाएं
भरी दुनिया में आखिर दिल को
समझाने कहा जाए
भरी दुनिया