Taarif Karoon Kya Uski
Mohammed Rafi
5:27ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान आ आ हो हो इ हा हा हम्म हम्म हम्म हम्म ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान कहीं बिल्डिंग कहीं ट्रामे कहीं मोटर कहीं मिल मिलाता है यहाँ सब कुछ इक मिलता नहीं दिल कहीं बिल्डिंग कहीं ट्रामे कहीं मोटर कहीं मिल मिलाता है यहाँ सब कुछ इक मिलता नहीं दिल इंसां का नहीं कहीं नामोनिशाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान कहीं सट्टा कहीं पत्ता कहीं चोरी कहीं रेस कहीं डाका कहीं फांका कहीं ठोकर कहीं ठेस कहीं सट्टा कहीं पत्ता कहीं चोरी कहीं रेस कहीं डाका कहीं फांका कहीं ठोकर कहीं ठेस बेकारों के हैं कई काम यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान बेघर को आवारा यहाँ केहते हँस हँस खुद काटे गले सब के कहे इस को बिज़नेस बेघर को आवारा यहाँ केहते हँस हँस खुद काटे गले सब के कहे इस को बिज़नेस इक चीज़ के हैं कई नाम यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान बुरा दुनिया वो है केहता ऐसा भोला तू ना बन जो है करता वो है भरता ये जहां का है चलन बुरा दुनिया वो है केहता ऐसा भोला तू ना बन जो है करता वो है भरता है यहां का ये चलन दादागिरी नहीं चलने की यहाँ ये है बॉम्बे ये है बॉम्बे ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है आसान जीना यहाँ सुनो मिस्टेर सुनो बन्धु ये है बॉम्बे मेरी जान ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ज़रा हट के ज़रा बच के ये है बॉम्बे मेरी जान