Gulon Ke Rang Sitaron Ki (From "Salam-E-Mohabbat")

Gulon Ke Rang Sitaron Ki (From "Salam-E-Mohabbat")

Mohammed Rafi

Альбом: Icon
Длительность: 5:13
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ
गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ
जो तुम कहो तो तुम्हें अपनी शायरी दे दूँ
गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ

ये आईना तुम्हें क्या देगा? मेरे पास आओ
ये आईना तुम्हें क्या देगा? मेरे पास आओ
बदन को लोच, अदाओं को दिलकशी दे दूँ
बदन को लोच, अदाओं को दिलकशी दे दूँ

गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ

तुम्हारी ज़ुल्फ़ों की रातें बहुत अँधेरी हैं
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों की रातें बहुत अँधेरी हैं
चले भी आओ, मुहब्बत की चाँदनी दे दूँ
चले भी आओ, मुहब्बत की चाँदनी दे दूँ

गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ

तुम्हारे रेशमी आँचल में ताँक दूँ मौसम
तुम्हारे रेशमी आँचल में ताँक दूँ मौसम
चमन के सारे नज़ारों की ताज़गी दे दूँ
चमन के सारे नज़ारों की ताज़गी दे दूँ

गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ

कुछ और तो नहीं मेरे गरीब दामन में
कुछ और तो नहीं मेरे गरीब दामन में
अगर क़ुबूल करो, अपनी ज़िंदगी दे दूँ
अगर क़ुबूल करो, अपनी ज़िंदगी दे दूँ

गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ
जो तुम कहो तो तुम्हें अपनी शायरी दे दूँ
गुलों के रंग, सितारों की रोशनी दे दूँ