Mera Salaam Le Lo (From "Mera Salaam")

Mera Salaam Le Lo (From "Mera Salaam")

Mohammed Rafi

Длительность: 7:22
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

सिजदे दरे महबूब के काम आने लगे हैं
खामोश निगाहों के सलाम आने लगे हैं
आया हूँ मेरे दिलबर तेरी अंजुमन में लेकर
ये वफा का जाम ले लो
ये वफा का जाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो

आया हूँ मेरे दिलबर तेरी अंजुमन में लेकर
ये वफा का जाम ले लो
ये वफा का जाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो

मेरे दिल में आरज़ू की
एक शम्मा जल रही है
मेरे दिल में आरज़ू की
एक शम्मा जल रही है
तेरे बंद दिल की हसरत
मेरे दिल में पल रही है
हो मेरा सर झुके जहां पर
मेरा सर झुके जहां पर
तुम वो ही मुकाम ले लो
तुम वो ही मुकाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो

हो हो हो हो हो

यही इलतिजा करूंगा
आज अपने मेहरबा से
यही इलतिजा करूंगा
आज अपने मेहरबा से
मेरे लब न कह सकेंगे
जिसे उम्र भर जुबां से
हो मेरी बेजुबान नज़र से
हो मेरी बेजुबान नज़र से
वो हंसी पयाम ले
लो वो हंसी पयाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो

मैं खुदा को ढूंढ लाया
खुद तुझे तलाश करके
मैं खुदा को ढूंढ लाया
खुद तुझे तलाश करके
के बना लिया है हीरा
के बना लिया है हीरा
शीशा तराश कर के
मैं तुम्हारा नाम लूंगा
मैं तुम्हारा नाम लूंगा
तुम खुदा का नाम ले लो
तुम खुदा का नाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
आया हूँ मेरे दिलबर
तेरी अंजुमन में लेकर
ये वफा का जाम ले लो
ये वफा का जाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो
मेरा सलाम ले लो