Mera Dil Tujhpe Nissar Hai

Mera Dil Tujhpe Nissar Hai

Mohammed Rafi

Длительность: 3:17
Год: 1963
Скачать MP3

Текст песни

ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं
मेरा दिल तुझ ही पे निसार है
ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं
मेरा दिल तुझ ही पे निसार है
तेरे दम से ही मेरे दिलरुबा
मेरी ज़िंदगी में बहार है
ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं

हुई जब से मुझ पे तेरी नज़र
मैं हूँ अपने आप से बेख़बर
हुई जब से मुझ पे तेरी नज़र
मैं हूँ अपने आप से बेख़बर
हुआ जब से दिल में तेरा गुज़र
हुआ जब से दिल में तेरा गुज़र
मुझे चैन है न क़रार है
ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं

तेरे हुस्न से जो सँवर गई
वो फ़िज़ाएं मुझको अज़ीज़ हैं
तेरे हुस्न से जो सँवर गई
वो फ़िज़ाएं मुझको अज़ीज़ हैं
तेरी ज़ुल्फ़ से जो लिपट गईं
मुझे उन हवाओं से प्यार है
ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं

ये हसीन फूलों की डालियाँ
तुझे दे रही है सलामियाँ
ये हसीन फूलों की डालियाँ
तुझे दे रही है सलामियाँ
मुझे क्यों न रश्क़ हो ऐ सनम
मुझे क्यों न रश्क़ हो ऐ सनम
तेरे साथ फ़स्ल-ए-बहार है
ज़रा सुन हसीना ऐ नाज़नीं