Likhe Jo Khat Tujhe
Mohammed Rafi
3:06पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना बड़ी भूल हुयी अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना पत्थर के सनम चेहरा तेरा दिल में लिए चलते रहे अंगारों पे तू हो कहीं तू हो कहीं सजदे किये हमने तेरे रुखसारो पे हमसा ना हो कोई दीवाना पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना पत्थर के सनम सोचा था ये बढ़ जायेंगी तन्हाईयाँ जब रातों की रस्ता हमें रस्ता हमें दिखलाएगी शम्म-ए-वफ़ा उन हाथों की ठोकर लगी तब पहचाना पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना पत्थर के सनम ऐ काश के होती खबर तूने किसे ठुकराया है शीशा नहीं शीशा नहीं सागर नहीं मंदीर सा एक दिला ढाया है ता आसमां है वीराना पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना बड़ी भूल हुयी अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना पत्थर के सनम