Raha Gardishon Mein Hardam

Raha Gardishon Mein Hardam

Mohammed Rafi

Длительность: 4:46
Год: 1966
Скачать MP3

Текст песни

रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
रहा गर्दिशों में हरदम

कोई दिल के खेल देखे के मोहब्बतों की बाजी
कोई दिल के खेल देखे के मोहब्बतों की बाजी
वो क़दम-क़दम पे जीते, मैं क़दम-क़दम पे हारा
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा
रहा गर्दिशों में हरदम

ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
के उसी के हो गए हम, जो ना हो सका हमारा
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा
रहा गर्दिशों में हरदम

पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
जिसे मौत ने ना पूछा, उसे ज़िंदगी ने मारा
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
रहा गर्दिशो में हरदम