Sau Baar Janam Lenge

Sau Baar Janam Lenge

Mohammed Rafi

Длительность: 4:33
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

सौ बार जन्‍म लेगें
सौ बार फनां होंगें
ए नाने वफ़ा फिर भी
हम तुम ना जुदा होंगें
सौ बार जन्‍म लेगें
सौ बार फनां होंगें

किस्मत हमें मिलने से
रोकेगी भला कब तक
इन प्यार की राहों में
अटकेगी वफा कब तक
कदमों के निशा खुद ही.
मर्जिल का पता होगें
सौ बार जन्‍म लेगें
सौ बार फनां होंगें

ये कैसी उदासी है
जो हुस्न पे छाई है
हम दूर नहीं तुमसे
कहने को नुदाई है
अरमान भरे दो दिल
फिर एक जगह होंगें
सौ बार जन्‍म लेगें
सौ बार फनां होंगें
ए नाने वफ़ा फिर भी
हम तुम ना जुदा होंगें
सौ बार जन्‍म लेगें
सौ बार फनां होंगें