Chand Si Mehbooba Ho Meri
Mukesh
3:58यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है आदाएं दिल की जानता ही नहीं आदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा है यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो रोज़ आती हो तुम ख़यालों में रोज़ आती हो तुम ख़यालों में ज़िंदगी में भी मेरी आ जाओ बीत जाए न ये सवालों में इस जवानी पे कुछ तरस खाओ हाल-ए-दिल समझो सनम हाल-ए-दिल समझो सनम कहेंगे मुँह से न हम हमारी भी कोई मर्यादा है आदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा है यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू इसपे सब कुछ न क्यूँ लुटाऊँ मैं मेरा बेताब दिल ये कहता है तेरे साए से लिपट जाऊँ मैं मुझसे ये मेल तेरा मुझसे ये मेल तेरा न हो एक खेल तेरा ये करम मुझपे कुछ ज़ियादा है यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है आदाएं दिल की जानता ही नहीं बन गई हो मेरी सदा के लिये बन गई हो मेरी सदा के लिये या मुझे यूँ ही तुम बनाती हो कहीं बाहों में न भर लूँ तुमको क्यों मेरे हौसले बढ़ाती हो हौसले और करो हौसले और करो पास आते न डरो दिल न तोड़ेंगे अपना वादा है यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है आदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा है यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो