Aaj Kal Yaad Kuch Aur Rahata Hain

Aaj Kal Yaad Kuch Aur Rahata Hain

Mohd. Aziz

Альбом: Nagina
Длительность: 6:29
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
याद आने से पहले चले आईये
और फिर जाइये जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपने दिल में मेरा घर बना दीजिये
क्या करूँ दिल कहीं और लगता नहीं
प्यार में आपसे दिल लगाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

इश्क के मैंने कितने फ़साने सुने
इश्क के मैंने कितने फ़साने सुने
हुस्न के कितने किस्से पुराने सुने
ऐसा लड़ते हैं फिर इस तरह टूट कर
प्यार हमने किया एक जमाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
क बस आपकी याद आने के बाद

आपका नाम दिल से निकलता नहीं
आपका नाम दिल से निकलता नहीं
दिल्लगी में कोई जोर चलता नहीं
दिल्लगी में कोई जोर चलता नहीं
आपको भूल जाने की कोशिश भी की
और तड़पा हूँ मैं भूल जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद