Ek Haseen Sham Ko Dil Mera Kho Gaya

Ek Haseen Sham Ko Dil Mera Kho Gaya

Mohd.Rafi

Альбом: Dulhan Ek Raat Ki
Длительность: 3:48
Год: 1966
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया
पहले अपना हुआ करता था
अब किसीका हो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया

मुद्दतों से आरज़ू थी
ज़िंदगी मे कोई आये
सूनी सूनी ज़िन्दगी में
कोई शम्मा झिलमिलाये
वो जो आये तो रोशन ज़माना हो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया

मेरे दिल के कारवां को
ले चला है आज कोई
शबनमी सी जिसकी आँखें
थोड़ी जागी थोड़ी सोयी
उनको देखा तो मौसम सुहाना हो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया
पहले अपना हुआ करता था
अब किसीका हो गया
इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया