Mere Mehboob Tujhe Salam

Mere Mehboob Tujhe Salam

Mohd Rafi

Альбом: Baghawat
Длительность: 6:15
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

मेरे महबूब तुझे सलाम
मेरे महबूब तुझे सलाम
मेरे महबूब तुझे सलाम

सलाम
सलाम
सलाम

मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
मुश्किल में जान आई
आया होंठों पे तेरा नाम
मेरे महबूब तुझे सलाम वाह
मेरे महबूब तुझे सलाम

तेरा ज़लवा खूब
तेरा परदा खूब

क्या परदा क्या ज़लवा ये
दिल तुझसे है मंसूब
मेरे महबूब तुझे सलाम
मेरे महबूब तुझे सलाम

सलाम
सलाम
सलाम

मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)

मेरा हबीब तू है
मेरा नशीब तू है

मेरा हबीब तू है
मेरा नशीब तू है

दर का फ़क़ीर हूँ मैं
बंदा असीर हूँ मैं

तुझपे मेरी नज़र है
मुझसे तू बेख़बर है

तुझपे मेरी नज़र है
मुझसे तू बेख़बर है

मैं अपने मेहरबान से
अब क्या कहूँ ज़ुबान से

आहों से इश्क़ में लेते हैं
आशिक़ ज़ुबान का काम
मेरे महबूब तुझे सलाम वाह
मेरे महबूब तुझे सलाम

सलाम
सलाम
सलाम

मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)

है इंतज़ार मुश्क़िल
सुनी है दिल की महफ़िल
कब तेरी डिड होगी
मास्तों की ईद होगी

कब तेरी डिड होगी
मास्तों की ईद होगी

चिलमन से आ निकल कर
मेरे हसीन दिलबर
जो कुछ भी दरमियाँ है
उड़ जाएगा धुवा है
परदे उठा रहा है
सारे शायर का ये कलाम
मेरे महबूब तुझे सलाम वाह
मेरे महबूब तुझे सलाम

सलाम
सलाम
सलाम

औ मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
औ मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)

नज़रों में तू ही तू है
बस तेरी आरज़ू है
ये बेरूख़ी है कैसी
ये बेखुदी है कैसी

ये बेरूख़ी है कैसी
ये बेखुदी है कैसी

पहचान ये निगाहें
ये आँसू और ये आहें

पहचान ये निगाहें
ये आँसू और ये आहें

शौक़ ए विशाल ये है
इस दिल का हाल ये है
ले के बगैर नगमा
जैसे मे के बगैर जाम
मेरे महबूब तुझे सलाम
मेरे महबूब तुझे सलाम
मुश्किल में जान आई
आया होंठों पे तेरा नाम
औ मेरे महबूब तुझे सलाम

औ मेरे महबूब तुझे सलाम
सलाम
सलाम
सलाम

औ मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)
औ मेरे महबूब तुझे सलाम (मेरे महबूब तुझे सलाम)