Nagan Sa Roop Hai Tera

Nagan Sa Roop Hai Tera

Mohd Rafi

Альбом: Baghawat
Длительность: 6:38
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

पानी में आग देखो
कैसे लगा रही है

कौन कौन है यहाँ

गोरा बदन छुपा के
गोरी नहा रही है

ये जरुरत ये गुस्ताखी जानता नहीं हम कौन है

आकाश की पारी है या कोई और है तू
लड़की नही है जालिम रेशम की डोर है तू
नागन को डौर समज रहा है मौत आई है तेरी

मौत इतनी हसीं हाय ये नागन डस ले तो क्या कहना

नागन सा रूप है तेरा
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी देखेगी
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
हो ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी

तू ज़िंदा लौट के नहीं जायेगा इस महेल से

तू पहरे लाख बिताले
तू पर्दे लाख गिराले
हा पहरे लाख बिताले
तू पर्दे लाख गिराले
महलो पे ना इतराना
उस दिल को ना ठुकराना
ये दिल क्या महल से कम है
जिसमे है तेरा बसेरा
नागन सा रूप है तेरा
मैं बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी

बुरी मौत मरेगा

जो प्यार किया करते है
मरने से कब डरते है
जो प्यार किया करते है
मरने से कब डरते है
तू अपना मुख दिखला दे
तो कितने चाँद उड़ा दे
तू ज़ुल्फो को बिखराडे
तो कर्दे घोर अंधेरा
नागन सा रूप है तेरा
में बनके प्रेम सपेरा
ले जौंगा तुझको
दुनिया देखेगी

अगर आज नही कल होगा
तू कुछ शर्त लगा चल होगा
अगर आज नही कल होगा
तू कुछ शर्त लगा चल होगा
जागेगा बिन का जादू
छम छम छम नाचेगी तू
हस के तेरे होठो से
पी लूनगा जहर में तेरा
नागन सा रूप है तेरा
में बनके प्रेम सपेरा
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी
हो ले जौंगा तुझको
दुनिया देखेगी
ले जाऊंगा तुझको
दुनिया देखेगी