Tujhe Bhula Diya

Tujhe Bhula Diya

Vishal-Shekhar

Альбом: Anjaana Anjaani
Длительность: 4:40
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

नैणा लगियां बारिशां
ते सूखे सूखे सपने वी पिज्ज गए
नैणा लगियां बारिशां
रोवे पालकां दे कोने विच नींद मेरी
नैणा लगियां बारिशां
हान्जू डिगदे ने चोट लगे दिल ते
नैणा लगियांबारिशां
रुत बिरहा दे बदलाँ दी छा गयी

काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हां मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हां मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ मुझे रुला दिया
तेरी यादों में लिखे जो लफ्ज़ देते हैं सुनाई
बीते लम्हें पूछते हैं क्यूँ हुए ऐसे जुदा खुदा
खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला हैं
खुदा होना था वो हो गया
जो तुने था लिखा
काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हां मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हां मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ मुझे रुला दिया

नैणा लगियां बारिशां
ते सूखे सूखे सपने वी पिज्ज गए
नैणा लगियांबारिशां
रुत बिरहा दे बदलाँ दी छा गयी

दो पल तुझसे जुड़ा था
ऐसे फिर रस्ता मुड़ा था
तुझसे मैं खोने लगा
जुदा जैसे होने लगा
मुझसे कुछ मेरा
तू ही मेरे लिए अब कर दुआ
तू ही इस दर्द से कर दे जुदा
तेरा हो के तेरा जो मैं ना रहा
मैं ये खुद से कहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ मुझे रुला दिया