Chandan Sa Badan Chanchal Chitwan

Chandan Sa Badan Chanchal Chitwan

Mukesh

Длительность: 4:01
Год: 1955
Скачать MP3

Текст песни

चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना
मुझे दोष न देना जग वालों
मुझे दोष न देना जग वालों
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन

ये काम कमान भँवे तेरी
पलकों के किनारे कजरारे
ये काम कमान भँवे तेरी
पलकों के किनारे कजरारे
माथे पर सिंदूरी सूरज
होंठों पे दहकते अंगारे
साया भी जो तेरा पड़ जाए
साया भी जो तेरा पड़ जाए
आबाद हो दिल का वीराना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन

तन भी सुंदर मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है
तन भी सुंदर मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है
किसी और को शायद कम होगी
मुझे तेरी बहुत ज़रूरत है
पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ
पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ
तू और न मुझको तरसाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना
मुझे दोष न देना जग वालों
मुझे दोष न देना जग वालों
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन