Kahin Door Jab Din Dhal Jaye
Mukesh
4:02हम्म हम्म हम्म हम्म जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल चाँदनी आई घर जलाने, सूझे ना कोई मंज़िल जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल बनके टूटे यहाँ, आरज़ू के महल ये ज़मीं, आसमाँ, भी गए हैं बदल कहती है ज़िंदगी, इस जहां से निकल कहती है ज़िंदगी, इस जहां से निकल जाऊं कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल चाँदनी आई घर जलाने, सूझे ना कोई मंज़िल जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल हाय इस पार तो, आँसुओं की डगर जाने उस पार क्या, हो किसे है खबर ठोकरें, खा रही, हर कदम पर नज़र ठोकरें, खा रही, हर कदम पर नज़र जाऊं कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल चाँदनी आई घर जलाने, सूझे ना कोई मंज़िल