Khoobsurat Hai Woh

Khoobsurat Hai Woh

Nagesh Biswal

Альбом: Khoobsurat Hai Woh
Длительность: 4:37
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

खूबसूरत है वो
हद से ज्यादा
उसे देखते ही ये दिल हुआ उसपे फिदा
नजरें हटती नहीं
दिल बहकने लगा
उसकी हर अदा ने क्या जादू कर गया
खूबसूरत है वो
हद से ज्यादा
उसे देखते ही ये दिल हुआ उसपे फिदा

उसकी हंसी तो है चांद जैसे
उसकी बातें तो है फूल जैसे

उसकी हर अदा दिल पे वार कर गया
हर बार पे ये दिल घायल हो गया
खूबसूरत है वो
हद से ज्यादा
उसे देखते ही ये दिल हुआ उसपे फिदा
नजरें हटती नहीं
दिल बहकने लगा
उसकी हर अदा ने क्या जादू कर गया
खूबसूरत है वो
हद से ज्यादा
उसे देखते ही ये दिल हुआ उसपे फिदा

उसकी यादों में दिल खोया हुआ है
उसको पाने की आश में जिंदगी जी रहा है
हर ख्वाब अब उससे जुदा है
दिल तो अब उसके द्वार खड़ा है
खूबसूरत है वो
हद से ज्यादा
उसे देखते ही ये दिल हुआ उसपे फिदा