Ruk Ja O Dil Deewane
Narender Aluna
5:10छलकाए जाम आईये आप की आँखों के नाम होठों के नाम छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम होंठों के नाम आँखों के नाम होंठों के नाम फूल जैसे तन पे जलवे ये रंग-ओ-बू के रंग-ओ-बू के आज जाम-ए-मय उठे इन होठों को छू के होठों को छू के लचकाईये शाख-ए-बदन, महकाईये जुल्फों की शाम छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम होंठों के नाम आप ही का नाम लेकर पी है सभी ने पी है सभी ने आप पर धड़क रहे हैं, प्यालों के सीने प्यालों के सीने यहाँ अजनबी कोई नहीं, ये है आप की महफ़िल तमाम छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम होंठों के नाम आँखों के नाम होंठों के नाम कौन हर किसी की बाहें बाहों में डाले बाहों में डाले जो नज़र नशा पिलाए, वो ही संभाले वो ही संभाले दुनिया को हो औरों की धुन, हम को तो है साकी से काम छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम होंठों के नाम छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम होंठों के नाम आँखों के नाम होंठों के नाम