Badnaam Bhaini Tohare Naam Se
Neelkamal Singh
3:53हमने किया भरोसा... हमने किया भरोसा, तुमने तो रुला दिया हाय, क्यूँ, हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? माना कि इश्क़ है ख़ता... माना कि इश्क़ है ख़ता तो, हाँ, ये ख़ता किया हाय, क्यूँ, हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? मेरे दिल के सारे अरमाँ तुमने जला दिए करनी थी बेवफ़ाई, दिल क्यूँ लगा लिए? घुट-घुट के तेरे याद में हम कैसे और जिएँ? जीते-जी ही चिताओं पे... जीते-जी ही चिताओं पे मुझको तो सुला दिया हाय, क्यूँ, hmm-hmm-hmm, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? क्यूँ भुला दिया? Mmm, हाँ, क्यूँ भुला दिया? मेरी ज़िंदगी में आके साँसों में बस गए एक पल भी देखने को हम तो तरस गए Arun Bihari की अखियाँ ग़म में बरस गए Raj, Neelkamal के प्यार में... Raj, Neelkamal के प्यार में जहरिया घुला दिया हाय, क्यूँ, हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? हो-हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? माना कि इश्क़ है ख़ता... माना कि इश्क़ है ख़ता तो, हाँ, ये ख़ता किया हाय, क्यूँ, हो-हो-हो, क्यूँ भुला दिया? Mmm, हाँ, क्यूँ भुला दिया?