Tum Mile
Pritam
5:44अब दुनिया से शिकवा नहीं है न रहा अब जिंदगी से गिला किस का करम है, किस की दुआ है या नसीबों से तू मुझ को मिला अब जो मिले हो, दूर न जाना तेरे बिना दिल लगता नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं I never gonna live without you baby now You'll be only one who'll always be my fantasy You'll be only one to make me reach my ecstacy I don't want nobody else but you I'm lovin you, I'm lovin you बेरंग से दिन थे, तन्हा थी रातें कुछ न बदला, जो तुम न आते बेरंग से दिन थे, तन्हा थी रातें कुछ न बदला, जो तुम न आते कहने को यूं तो रिश्ते के हैं रिश्तों में कोई अपना नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं क्यूं छुप गया है, अखियों को मींचे शर्म-ओ-हाया के पर्दो के पीछे क्यूं छुप गया है, अखियों को मींचे शर्म-ओ-हाया के पर्दो के पीछे अपने सनम से परदा है कैसा जब के खुदा से पर्दा नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं अब दुनिया से शिकवा नहीं है न रहा अब जिंदगी से गिला किस का करम है, किस की दुआ है या नसीबों से तू मुझ को मिला अब जो मिले हो, दूर न जाना तेरे बिना दिल लगता नहीं: मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं मेरा जीना है क्या, मरना है क्या, जब साथ तेरा नहीं पाके रब क्या करूं, जब तू ही मेरा नहीं