Dilbar (From "Satyameva Jayate")

Dilbar (From "Satyameva Jayate")

Neha Kakkar

Длительность: 3:05
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

दिलबर दिलबर

चढ़ा जो मुझपे सूरूर है
असर तेरा ये ज़रूर है
तेरी नज़र का क़सूर है
दिलबर दिलबर
आ पास आ तू क्यों दूर है
यह इश्क़ का जो फ़ितूर है
नशे में दिल तेरे चूर है
दिलबर दिलबर
अब तो होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर
दिलबर दिलबर
दिलबर दिलबर
दिलबर दिलबर

करती क़तल ना ऐसे तू चल
पहेली का इस्स निकलो कोई हल
हुस्न का पिटारा खिलता कमाल
कर लूँगा सबर क्यूँकि मीठा है फल
तू मेरा ख़्वाब है
तू मेरा दिल का क़रार
देख ले जान ए मन
देख ले बस एक बार
चैन खो गया है
कुछ तो हो गया है
चैन खो गया है
कुछ तो हो गया है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर

अब तो होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर

दिलबर दिलबर