Meri Bigdi Banana Tera Kaam Hai
Nikhil Verma
4:51तेरे नाम ना ना ना ना ना ना ना तेरे नाम राधे तुम्हारे ही प्रेम में कुछ ऐसे खो जाएँ राधे तुम्हारे ही प्रेम में खो जाएँ राधे तुम्हारे ही प्रेम में कुछ ऐसे खो जाएँ हर जन्म में एक तुमको ही अपना हम पाएँ जो है जग से न्यारी वो है श्यामा प्यारी वृषभानु दुलारी मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी हम सब पे कृपा करती सरकार लाडली जू हम सब पे कृपा करती लाडली जू हम सब पे कृपा करती सरकार लाडली जू चरणों में हमें रहना ये दरकार लाडली जू ये है अर्ज हमारी मेरी श्यामा प्यारी, वृषभानु दुलारी मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी नाम तुम्हारा लेते-लेते तोड़ बुद्ध-अंभर बरसाने में सच्चा सुख मिलता आँखों को दरस तुम्हारा पाने में आया हूँ मैं द्वार तुम्हारे कृपा करो मुझपे राधे देरी कहाँ करती हो श्यामा तुम सबको अपनाने में लीला तेरी न्यारी, मेरी श्यामा प्यारी वृषभानु दुलारी मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी