Hamne Khamoshi Se Tumhen

Hamne Khamoshi Se Tumhen

Pankaj Udhas

Альбом: Majhdhaar
Длительность: 4:57
Год: 1947
Скачать MP3

Текст песни

हमने खामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हमने खामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हो ना खबर अब किसी और को
तुम्हें अपना बनाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हमने खामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है

ओ हो आ आ हाँ ह

दिल के धड़कने से डर मुझको लगता है
दुनिया न ये जान जाए
चाहे जो कोई तो चेहरा छुपा ले
चाहत मगर छुप न पाए
दिल के धड़कने से डर मुझको लगता है
दुनिया न ये जान जाए
चाहे जो कोई तो चेहरा छुपा ले
चाहत मगर छुप न पाए
अपनी मोहब्बत को मैंने तो दिल में
कब से छुपाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हे, दिल में बसाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हे, दिल में बसाया है

आ आ हाँ ह हाँ ह हाँ ह हाँ ह

पलकों की चिलमन में, इस दिल की धड़कन में
तुमको छुपा के रखूँगा
ख़्वाबों के दामन में, यादों के दर्पन में
तुमको बसा के रखूँगा
पलकों की चिलमन में, इस दिल की धड़कन में
तुमको छुपा के रखूँगा
ख़्वाबों के दामन में, यादों के दर्पन में
तुमको बसा के रखूँगा
मुड़ के जहाँ जब भी देखा सनम
बस तुमको ही पाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हो ना खबर अब किसी और को
तुम्हें अपना बनाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हमने खामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है