Tujko Shayad

Tujko Shayad

Various Artist

Альбом: Ehsaas Ki Khushboo
Длительность: 5:01
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

तुझको शायद मेरी याद आई
फिर हवा गुनगुना ने लगी हैं
तुझको शायद मेरी याद आई
फिर हवा गुनगुना ने लगी हैं
मनचले बादलो की सवारी
तेरे गाओं से आने लगी हैं
आने लगी हैं
आने लगी हैं
तुझको शायद मेरी याद आई
फिर हवा गुनगुना ने लगी हैं

मीठी मीठी सी दिल में कसक हैं
मीठी मीठी सी दिल में कसक हैं
कौन मेरे सिवा जानता हैं
अपनी हालत को मैं जानती हूँ
या तो मेरा खुदा जानता हैं
मेरे दिल की खुशी दिल ही दिल में
शोर कितना मचाने लगी हैं
मचाने लगी हैं
शोर मचाने लगी हैं

धड़कने मेरे बस में नहीं हैं
धड़कने मेरे बस में नहीं हैं
आज मौसम बोहोत है निराला
क्या मेरी ज़िन्दगी के चमन में
आस का फूल है खिलने वाला
क्यूँ मेरी आँखों में
बाकपन से रात काजल लगाने लगी हैं
लगाने लगी हैं
काजल लगाने लगी हैं
तुझको शायद मेरी याद आई
फिर हवा गुनगुना ने लगी हैं
मनचले बादलो की सवारी
तेरे गाओं से आने लगी हैं
आने लगी हैं
आने लगी हैं
तुझको शायद