Baarish
Payal Dev
3:40हर लमहा मेरी आँखें तुझे देखना ही चाहें हर रास्ता मेरा तेरी तरफ़ ही जाए बेपनाह प्यार तुझ से, तू क्यूँ जाने ना? हुआ इक़रार तुझ से, तू क्यूँ माने ना? बेपनाह प्यार तुझ से, तू क्यूँ जाने ना? हुआ इक़रार तुझ से, तू क्यूँ माने ना? तेरे क़रीब होते ही मुझ में जान सी आ जाए तेरे दूर जाते ही मेरी ये साँसें भी थम जाएँ तेरे क़रीब होते ही मुझ में जान सी आ जाए तेरे दूर जाते ही मेरी ये साँसें भी थम जाएँ दिल बेसबर है मेरा, "हाँ" सुनने को तेरा कई दिनों से ही नही है सोया हर लमहा मेरी आँखें तुझे देखना ही चाहें हर रास्ता मेरा तेरी तरफ़ ही जाए बेपनाह प्यार तुझ से, तू क्यूँ जाने ना? हुआ इक़रार तुझ से, तू क्यूँ माने ना? बेपनाह प्यार तुझ से, तू क्यूँ जाने ना? हुआ इक़रार तुझ से, तू क्यूँ माने ना?