Aawara Shaam Hai

Aawara Shaam Hai

Meet Bros

Альбом: Aawara Shaam Hai
Длительность: 4:41
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तू धुप सुनहरी फिज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तू धुप सुनहरी फिज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हें में लूं
बेहद मिले आराम है

तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है
हो ओह ओ..
तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है

तू धुप सुनहरी फिज़ाओं में
रेहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हें में लूं
बेहद मिले आराम है

तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है
हो ओ ओ..
तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है

जब तक तेरा चेहरा उतरे ना
मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबहा होती है
हो ओ
जब तक तेरा चेहरा उतरे ना
मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबहा होती है

जब तक तेरी खुशबू बिखरे ना
मेरी साँसों में
तब तक धड़कन भी खोई रहती है

तेरी हंसी है निगाहों में
महफूज़ दिल तेरी बांहों में
तेरा नाम जिस लम्हें में लूं
बेहद मिले आराम है

तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है
हो ओ ओ..
तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है

मेरी नज़र देखो ज़रा
इसमें कहीं है घर तेरा
रास्ता भी तू, मंजिल भी तू
इक हमसफ़र है बस मेरा

सुबह मेरी और रात भी
डूबी है तेरी निगाहों में
तेरा नाम जिस लम्हें में लूं
बेहद मिले आराम है

तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है
हो ओ ओ..
तेरी ही गलियों में
आवारा शाम है