Maa Sherawali

Maa Sherawali

Payal Dev

Альбом: Satyameva Jayate 2
Длительность: 4:14
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

माँ शेरावाली का बोल साचे दरबार की जय

त्रिशूल पे तेरे धरती थमी है
मैया रिणी है ये दुनियां तेरी
धूं धूं जले बस्तियां पाप की माँ
ज्वाला सी देहके जो बिंदियां तेरी

ज़ालिम अगर शक्ति-शाली है तो क्या
सच तोड़ देता है फ़ौलाद को
मैया जो दो-दो जने शेर तूने
वो चीर डालेंगे अपराध को
वो चीर डालेंगे अपराध को

माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्ति-शाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा ख़ाली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्ति-शाली

विकराल लीला मैया दिखा दे
ले मुण्ड-माला श्रृंगार कर तू
झर झर बहा दे नदियां लहू की
महिषासुरों का संहार कर तू

विकराल लीला मैया दिखा दे
ले मुण्ड-माला श्रृंगार कर तू
झर झर बहा दे नदियां लहू की
महिषासुरों का संहार कर तू

तेरे नाम को प्रणाम है कृपा कर दे माँ

माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्ति-शाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा ख़ाली

माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्ति-शाली
ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्ति-शाली