Naino Ki To Baat Naina Jane Hai

Naino Ki To Baat Naina Jane Hai

Prateeksha Srivastava

Длительность: 5:40
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

नैनों की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज़ तो रैना जाने है
नैनों की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज़ तो रैना जाने है
दिल की ये बातें धड़कन जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम
तु ही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम
तु ही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम

नज़रे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
नज़रे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है
रूप के नाज़ तो रूप ही जाने है
सही गलत तो दर्पण जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

कतरा कतरा मुझमें तू
दरिया सा बनने लगा
सांसों की छल्ले का तू
ज़रिया सा बनने लगा
कतरा कतरा मुझमें तू
दरिया सा बनने लगा
सांसों की छल्ले का तू
ज़रिया सा बनने लगा
बिरहा की आग तो तड़पन जाने हैं
नैना क्यों बरसे ये सावन जाने है
क्यू जोगी हो जोगन जाने है
जिसपे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम