Deva Deva (From "Brahmastra")

Deva Deva (From "Brahmastra")

Pritam

Длительность: 4:40
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन
दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम

इश्क़ हमारा नही ये फितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है
आके मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते, ये रास्ते

तू है हवाओं का झोंका मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ तेरे इंतेज़ार में
आवाज़ दे, आवाज़ दे
तेरी सराये ढूँढ रहा था
मेरा बंजारा मन
सब सच मेरा करके फ़ना
करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम

महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ
ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम
नमहो नमः ओम