Bhool Jaa

Bhool Jaa

Arijit Singh

Альбом: Bhool Jaa
Длительность: 6:17
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

दूर चल कहीं इस जहाँ से
दिल टूट जाएगा यहाँ काँच सा
वक़्त ना गँवा, ना किसी से मिल
कौन तोड़े दे तुझे, क्या पता

ना बचा यहाँ पे कुछ तेरे लिए
चल, ऐ दिल, रुका है तू किसलिए?

वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा

वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँस के था सहा
भूल जा
भूल जा

कुछ ना हुआ हासिल, हर मोड़ पे मुश्किल
नाराज़ राहें हैं, धुँधली सी है मंज़िल
क्या वक़्त है आया, एक पल में सब खोया
छिप पे अकेले में बड़ी देर तक रोया

आएगी नयी सुबह तेरे लिए
कुछ अलग लिखा है, दिल, तेरे लिए

वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा

वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँस के था सहा
भूल जा
भूल जा

कल तक तो ख़ुशियाँ थी, कुछ यार भी संग थे
वो सब, ना जाने क्यूँ अब दूर हैं हमसे
उठ के चले आए हैं आज महफ़िल से
मशहूर थे कल तक अपने जहाँ से

रौनकें फ़िर आएँगी तेरे लिए
कुछ अलग लिखा है दिल तेरे लिए

वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा

वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँस के था सहा
भूल जा
भूल जा