Jodi Tare Nai Chini Go
Shom Chaterjjee
5:46पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग ही ना लिखना गोरे बदन पे ऊँगली से मेरा नाम अदा लिखना कभी कभी आस पास चाँद रहता है कभी कभी आस पास शाम रहती है आओ ना आओ ना झेह्लम में बेह लेंगे वादी के मौसम भी एक दिन तो बदलेंगे कभी कभी आस पास चाँद रहता है कभी कभी आस पास शाम रहती है रातें बुझाने तुम आ गए हो जब तुम हस्ते हो दिन हो जाता है तुम गले लगो तो दिन सो जाता है डोली उठाये आएगा दिन तो पास बीठा लेना कल जो मिले तो माथे पे मेरे सूरज उगा देना ज़रा ज़रा आस पास धुप रहेगी ज़रा ज़रा आस पास रंग रहेंगे ज़रा ज़रा आस पास धुप रहेगी ज़रा ज़रा आस पास रंग रहेंगे