Khula Aasman
Punit Singh
3:59Yo लोग करते हैं बातें पर मुझसे बोलते नहीं वो देखते हैं सब पर मुझको देखते नहीं मैं जाता हूँ जहाँ भी कोई टोकता नहीं वो गली का कुत्ता अब मुझपर भौंकता नहीं ना ही खेलता है कोई भी अब मेरे साथ ना बुलाता है कोई चाहे हो birthday और बारात मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है पर कोई भी नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं ना घर पर, ना garden, ना छत पर कोई भी नहीं मैं तो YouTube reactions देखता हूँ with अंजान चेहरे क्यूँकि लगता है कोई बैठा है just बगल मेरे मैं तो Facebook भी use करता हू बस memes share करने और पानी बोतल भरता हूँ खाली कर फिर भरने मैं प्यार के बारे में अब ज़्यादा सोचता नहीं अब पहले जैसा ना रोता, सर नोंचता कभी मैं किस्मत को पहले जैसा अब डाँटता नहीं और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है पर कोई भी नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं ना घर पर, ना garden, ना छत पर कोई भी नहीं मैं तो morning shows में जाता हूँ बस अपने साथ I know I am no sexy but सुंदर हैं मेरे दाँत मुझे बचपन से ही अंधेरे से था लगता डर अब ये ही मेरे साथ में हैं बन के मेरा घर वैसे तो ज़्यादा लोग मुझको जानते नहीं मेरे अपने भी अपना अब मुझको मानते नहीं मैं line को कभी बीच से काटता नहीं और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई बस मैं हूँ और ये दुनिया जहाँ मुझको ना सुनता है कोई ओ ब-बता रे, तुम ही बोलो कहाँ जाऊँ मैं क्या करूँ अभी देखो-देखो तुम मुझे ना बस भटकता रहा मैं दिन सभी बस मैं हूँ और ये दुनिया जहाँ मेरा कोई भी नहीं लोग सपनों में उड़ते होंगे पर मेरा है अलग मैं गिरता रहता हूँ पर नींचे गिरता नहीं मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं