Dekho Yeh Kaun Aaya
R.D. Burman, Suresh Wadkar, & Asha Bhosle
5:14दिन प्यार के आयेंगे सजनिया तेरी बहार लायेंगे सजनिया आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का दिन प्यार के आयेंगे सजनिया तेरी बहार लायेंगे सजनिया आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का पड़ी कंकरिया आँखों से निकल जाएगी पड़ी कंकरिया आँखों से निकल जाएगी ये मैली चुनारिया मेरी बदल जाएगी देखो मंडलाए कैसे बन के तितलिया जैसे में हूँ फूलवा बहार का दिन प्यार के आयेंगे सजनिया तेरी बहार लायेंगे सजनिया आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का तेरी राह मैं ओ साजन तेरी धुन मैं चूर तेरी राह मैं ओ साजन तेरी धुन मैं चूर खुली धूप मैं एक्लाडी फिरी दूर दूर मिल्के सुनाऊँगी कैसे हंस हंस के झेला मैंने दुख इंज़ार का दिन प्यार के आयेंगे सजनिया तेरी बहार लायेंगे सजनिया आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का सुनो ए हवा कोई मेरा बुलाये मुझे सुनो ए हवा कोई मेरा बुलाये मुझे ये रुत्त और ये हरियाली ना भाए मुझे बस रहा अब तो हमारी अखियन मैं सपना बाल्मवा के द्वार का दिन प्यार के आयेंगे सजनिया तेरी बहार लायेंगे सजनिया आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का आया हैं संदेशा ये सवेरे वाली गाडी से मेरे दिलदार का