Isq Risk
Rahat Fateh Ali Khan
4:55मेरी आँखों में मेरी साँसों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरे दिल की हर एक दीवार पे तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरी आँखों में मेरी साँसों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरे दिल की हर एक दीवार पे तेरा चेहरा तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहाँ तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा मेरी आँखों में मेरी साँसों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरे दिल की हर एक दीवार पे तेरा चेहरा तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहाँ तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तेरे बिना तोह हाल है ऐसा जैसे आसमान बिना चाँद अधूरा तेरे बिना तोह हाल है ऐसा जैसे आसमान बिना चाँद अधूरा रूह में शामिल तू हो जाए होगा बस तब ही साथ यह पूरा रूह में शामिल (रूह में शामिल) तू हो जाए (तू हो जाए) होगा बस तब ही (होगा बस तब ही) साथ यह पूरा (साथ यह पूरा) तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए तेरी बाज़ुओं में हम चूर हो गए मेरी सुभाहो में मेरी शामों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरी धुप में मेरी छाओं में तेरा चेहरा तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहाँ तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लैब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा अपने दिल में झांक के देखो आएगा नज़र तुम्हे प्यार हमारा अपने दिल में (अपने दिल में) झांक के देखो (झांक के देखो) आएगा नज़र तुम्हे (आएगा नज़र तुम्हे) प्यार हमारा (प्यार हमारा) आलम ना पूछो मेरी तड़प का इक पल न होगा अब तुम बिन गुज़ारा आलम ना पूछो मेरी तड़प का इक पल न होगा अब तुम बिन गुज़ारा तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए तेरी बाज़ुओं में हम चूर हो गए मेरी बाहों में मेरी राहों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा मेरी आहों में मेरी पनाहों में तेरा चेहरा तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहाँ तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही जुबां तू ही राह तू ही मक़ाम तू रेहनुमा